main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

बदल जाएगी धर्म नगरी की सूरत…

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के पुरातन, ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार इसके प्राचीन गौरव के अनुरूप काम कर रही है

पर्यटकों के हर सुविधा होगी राम नगरी में

सीएम ने कहा कि अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ समस्त आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर अयोध्या का विकास हमारी प्राथमिकता है. साथ ही अयोध्या के विकास के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है. सीएम योगी ने कहा इन योजनाओं के पूरे होने से अयोध्या धाम श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण के बड़े केन्द्र के रूप में उभरेगा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ होंगी

अयोध्या में भजन संध्या स्थल, दशरथ महल, सत्संग भवन, यात्री सहायता केन्द्र, रैन बसेरा, क्वीन हो मेमोरियल पार्क, रामकथा पार्क के विस्तारीकरण का काम चल रहा है भजन संध्या स्थल का काम लगभग पूरा हो गया हैइस योजना की लागत 1902 लाख रुपए है. 242 लाख रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले दशरथ महल, सत्संग भवन, यात्री सहायता केन्द्र तथा रैन बसेरे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है

रामकथा पार्क के विस्तारीकरण का काम 90 फीसदी पूरा

रामकथा पार्क के विस्तारीकरण की वर्तमान प्रगति 90 प्रतिशत है यह काम 31 दिसम्बर, 2020 तक पूरा हो जाएगा उन्होंने बताया कि क्वीन हो मेमोरियल पार्क का 50 प्रतिशतकाम पूरा हो गया है. इस परियोजना की लागत 2192 लाख रुपए है

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राजर्षि दशरथ स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है  19,576 लाख रुपए लागत की इस परियोजना की वर्तमान भौतिक प्रगति 79 प्रतिशत है अयोध्या में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण भी कराया जा रहा है. 524 लाख रुपए लागत की इस परियोजना के कार्य पूर्ण होने की अनुमानित तिथि 31 दिसम्बर, 2020 है

रामायण सर्किट थीम के अंतर्गत हो रहे हैं काम

वहीं, रामायण सर्किट थीम के अन्तर्गत अयोध्या में विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं इन कार्यों में रामकथा गैलरी निर्माण, राम की पैड़ी का कार्य, नया बस डिपो निर्माण, अयोध्या बाईपास के निकट मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर यात्री छादक का निर्माण, दिगम्बर अखाड़े में मल्टीपरपज हाल का निर्माण, सिटी वाइड इन्टरवेंशन कार्य, अयोध्या स्ट्रीट रिजुवेशन के अन्तर्गत फुटपाथ के नवीनीकरण का कार्य, अयोध्या मुख्य मार्ग हनुमानगढ़ी कनक भवन पैदल यात्री मार्ग का नवीनीकरण प्रमुख है इनमें से दिगम्बर अखाड़े में मल्टीपरपज हाल तथा राम की पैड़ी का कार्य पूर्ण हो गया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button