उत्तर प्रदेश

बदमाशों ने फर्नीचर व्यापारी को मारी गोली

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवारों ने फर्नीचर व्यापारी को गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. व्यापारी को पुलिस जिला अस्पताल लाई, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, खलिसापुर निवासी सकलू यादव का पुत्र जितेंद्र यादव (30) जंगीपुर बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाता है. रोज की तरह आज सुबह भी बाइक से दुकान पर पहुंचे. दुकान खोलने के बाद किसी काम से बाजार में जा रहा था. इसी बीच यादव मोड़ के पास बाइक सवार दो बदमाशों जितेंद्र की बाइक को रोक लिया और उसके सिर में गोली मार दिया. वारदात के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. धड़ा-धड़ दुकानें बंद होने लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लाई, जहां उसकी मौत हो गई. बाद में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सदर सीओ के साथ ओजस्वी चावला के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए एसओ को जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. लोगों में चर्चा थी जितेन्द्र की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी से आएदिन लड़ाई-झगड़ा होता था. इसको लेकर पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल में अपनी जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button