उत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

बदमाशों की मारपीट से वृद्धा की मौत, तीन लोग घायल

 

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मुजीबपुर गांव में बदमाशों ने एक घर में लूटपाट की और घरवालों से मारपीट की जिसमें वृद्धा की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बदमाश घर से लाखों रुपए की नकदी और जेवर आदि लेकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मुजीबपुर गांव में शिव प्रसाद वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार देर रात शिव प्रसाद अपने भाई छोटे लाल वर्मा और मां चंद्रावती के साथ मकान के बाहर सो रहे थे तभी रात करीब एक बजे तीन बदमाशों ने घर पर धावा बोला, और उन लोगों से मारपीट की।

उन्होंने बताया कि शोर-शराबा सुनकर शिव प्रसाद की पत्नी अंजू जब बाहर आई तो बदमाशों ने उसे भी लाठी डंडों से पीटा। सिर पर चोट लगने से शिव प्रसाद की मां चंद्रावती (68) की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चंद्रावती को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिव प्रसाद व छोटे लाल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button