main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

दुनिया के लिए बड़ा खतराः 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख 41 हजार से ज्यादा मामले

नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा है कोरोना वायरस का ओमिक्रान वैरिएंट, बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 41 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले। वैज्ञानिक, पहले ही इसे तीसरी लहर की शुरुआत बता चुके हैं। उधर, दुनिया के तमाम देशों में भी यह नया वैरिएंट कोहराम मचा रहा है।

वहीं कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि देश में जल्द ही रोजाना आठ लाख से ज्यादा कोरोना वायरस मरीज सामने आएंगे। कुछ दिनों पूर्व तक देश के सिर्फ पश्चिमी क्षेत्रों में ही ओमिक्रान के संक्रमित मिल रहे थे, जबकि उत्तर पूर्वी राज्यों-पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मुख्य रूप से डेल्टा वैरिएंट के मरीज ही सामने आ रहे थे।

100 में 9-10 लोग हो रहे संक्रमित

एक सूत्र ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सभी पूर्वोत्तर राज्यों में ओमिक्रान के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि देश के सभी राज्यों में कोविड-19 की तीसरी लहर ओमिक्रान के जरिए आ चुकी है। फ्रांस में मिले कोरोना के नए वैरिएंट आईएचयू पर अध्ययन करने के बाद राहत देने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल, इस अध्ययन में पता चला है कि ‘आईएचयू’ वैरिएंट का प्रसार बेहद कम है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है। शोधकर्ताओं ने कहा कि अभी आईएचयू वेरिएंट पर अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी क्योंकि अब तक कम संख्या में लोग इसकी चपेट में आए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

यूपी समेत सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का एलान?

दरअसल, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक डाटा के हवाले से जानकारी दी है कि मुंबई के अस्पतालों में आक्सीजन सपोर्ट पर 96 फीसदी वही मरीज हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। वहीं शहर के डाक्टरों ने भी माना कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें आक्सीजन सपोर्ट या अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ रही है। इनमें अधिकतर लोगों की उम्र 50 साल से अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

संगठन के महानिदेशक टेड्रास अदनाम गैब्रेयसस ने कहा, इसके संक्रमितों की अस्पतालों में मौत भी हो रही है। संक्रमण की तेजी सभी पुराने रिकार्ड घ्वस्त कर रही है। इस हालात में ओमिक्रान को कम खतरनाक बताना ही सबसे बड़ा खतरा बन गया है। देश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान रोज 4 से 8 लाख तक केस आ सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button