बच्चा न होने पर पत्नी का गला घोंटने का किया प्रयास, विरोध पर तीन तलाक बोल घर से भगाया
- पीड़िता ने कहा- शादी के दो साल बीतने के बाद संतान न होने से नाराज है पति
- पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज
शामली. शादी के दो साल बीत जाने के बाद संतान न पैदा होने के कारण तीन तलाक का मामला सामने आया है। आरोप है कि, संतान न होने के ताने का विरोध करने पर शौहर ने पिटाई की, गला दबाकर मारने की कोशिश की। इसके बाद तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव मसावी निवासी गुलिस्ता ने बताया कि, उसकी शादी 2 साल पहले मुजफ्फरनगर के एक गांव में मेहताब पुत्र मोहरम के साथ हुई थी। दो साल में उसे कोई संतान न होने के कारण उसका पति लगातार मारपीट व प्रताड़ना करता आ रहा है।
12 सितंबर उसके पति ने गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया और उसके साथ मारपीट करते हुए तीन तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति पर केस दर्ज किया है। आरोपी पति अभी तक फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।