बकाया हाउस टैक्स का भुगतान न होने पर नगर निगम ने 21 दुकानों को किया सील
लखनऊ । बकाया हाउस टैक्स का भुगतान न होने पर नगर निगम ने 21 दुकानों को सील कर दिया। इसके अलावा एक भवन को सील किया गया है। साथ अन्य भवनों दो लाख 76 हजार रुपए आंशिक भुगतान प्राप्त होने पर सीलिंग की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। जोन छह स्थित चौक काली जी वार्ड के घडिय़ाली में मोबीन वारिस ने भवन संख्या -309/004 एनजी में मार्केट बनवाया है। उसमें 21 दुकानें बनी हैं। भवन पर तीन लाख, 88 हजार, 882 रुपए बकाया हो चुका है। नगर निगम ने कई बार बकाया जमा करने की नोटिस दी लेकिन बकाया जमा नहीं किया गया। जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव, राजस्व निरीक्षक अंदलीव जेहरा आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी माार्केट को सील कर दिया। चौक रोड पर मो. अली के भवन संख्या -332,129, 04 एन पर तीन लाख, 83 हजार, 378 रुपए आंशिक भुगतान बकाया है। भुगतान न होने पर इस भवन को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा कलियन टोला स्थित मालती रस्तोगी के भवन संख्या-323/019 ( 15 ) पर तीन लाख, 87 हजार, 26 रुपए आंशिक भुगतान शेष रह गया है। सीलिंग की कार्रवाई शुरू हुई तो आंशिक भुगतान के रूप में एक लाख रुपए का चेक से भुगतान कर दिया गया। चेक प्राप्त होने पर सील खोल दी गई।