बकरीद की नमाज को लेकर गाइडलाइंस जारी, प्रशासन ने जारी किया आदेश

बिहार की राजधानी पटना में बकरीद की नमाज घर पर ही पढ़ने का निर्देश प्रशासन ने जारी किया है. कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है. गांधी मैदान मस्जिद या ईदगाह में नमाज नहीं अदा की जा सकेगी.ईद-उल अजहा यानी बकरीद के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में नमाज ईदगाह या मस्जिद में नहीं अदा की जा सकेगी. पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे घर में रहकर नमाज पढ़ें. गांधी मैदान मस्जिद, या ईदगाह पर इकट्ठा होकर नमाज न पढ़ें. प्रशासन का कहना है कि ईद-उल अजहा के दिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी धार्मिक स्थल आम जनता के लिए बंद रखे जाएं. सभी तरह की राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा. प्रशासन ने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के सरकारी और निजी आयोजन नहीं आयोजित कराए जा सकेंगे. ईद-उल अजहा त्योहार को सार्वजनिक तौर पर मनाने पर प्रतिबंध रहेगा. लोग घर पर ही रहें और त्योहार मनाएं.