लखनऊ

बंथरा में पुलिस की सरपरस्ती में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन

सरोजनीनगर । बंथरा में पुलिस की सरपरस्ती में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन को रुकवाने का प्रयास एक ईमानदार महिला दरोगा को इस कदर भारी पड़ा कि बंथरा थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे अजय प्रताप सिंह ने उनसे न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उनके साथ अमर्यादित भाषा भी प्रयोग की। जब महिला दरोगा ने ये पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में डाला तो इंस्पेक्टर पर कार्यवाही के बजाए उन्ही का तबादला कर दिया गया। घटना से बुरी तरह से व्यथित इस महिला दरोगा ने अपना इस्तीफा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को भेज दिया है।
एक महिला के साथ महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठे जिम्मेदार व्यक्ति का ऐसा अमानवीय व्यवहार जिसने हर किसी को झगझोर के रख दिया है। जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री आधी आबादी को सुरक्षित करने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हो, वहां पर महिलाओं के साथ आए दिन अमर्यादित व्यवहार। कभी सचिवालय में अनु सचिव का वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी विभाग का। क्या ऐसे लोगों के अंदर योगी सरकार का भी भय नहीं। यह मामला लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले बंथरा थाने का है। जहां एक महिला दरोगा हसीना खातून के साथ सिर्फ इसलिए अभद्रता कर दी गई क्योंकि वह अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत के चलते मौके पर पहुंच गईं थीं ।
महिला दरोगा हसीना खातून का आरोप है कि थाना प्रभारी अजय प्रताप सिेंह ने थाने में उनके साथ आपत्तिजनक अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद महिला ने जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करनी चाही तो क्या हुआ।
ये महिला हैं सब इन्सपेक्टर हसीना खातून। लखनऊ के बन्थरा थाने में हल्का नंबर 4 पर तैनात हैं। हसीना खातून 2 साल तक एटीएस में भी रही हैं। कई बड़े अफसर उनके कामों की तारीफ करते रहे हैं। हालही में बंथरा के लतीफनगर में 7 साल की बच्ची के अपहरण केस को हसीना खातून ने अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ साल्व किया ​बल्कि बच्ची को जिन्दा बरामद भी कराया था। ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाली हसीना खातून अपने ही विभाग के अफसर के निशाने पर आ गईं। उन्हें न सिर्फ अपमानित किया गया बल्कि अमर्यादित शब्दों से जलील भी किया गया। हसीना खातून ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह थाना प्रभारी की अभद्रता और उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान न लेने से आहत दिखाई दे रही हैं वीडियो में वह नौकरी से इस्तीफा देने तक की बात कह रही हैं। इस मामले में जब बंथरा थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वो गलत बोल रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button