बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव हुआ कमजोर
नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी के ऊपर तैयार हुआ दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है. यह क्षेत्र पुडुचेरी और चेन्नई के बीच उत्तरी तमिलनाडु और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों को पार कर गया है. भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज रायलसीमा, कर्नाटक और उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में आज ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने कि अगले 24 घंटों में दबाव के कम होने की संभावना है. IMD ने बताया है कि 20 नवंबर को अरब सागर के पूर्वी मध्य और मध्य क्षेत्र में स्थिति खराब होने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है. इस दौरान सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी चेन्नई में खराब हुई थी.
आईएमडी ने कहा था कि चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में बारिश होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी पर दबाव का क्षेत्र बन गया है और वह 19 नवंबर तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच तट को पार करेगा. आईएमडी ने ट्वीट किया कि यहां से 250 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर दबाव का क्षेत्र बन गया है. उसने कहा, ‘यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और 19 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा.’
मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कर्नाटक और रायलसीमा के दूर-दराज क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसी के चलते भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई थी. तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति तैयार हो गई थी.
(