फेंगशुई के ये आसान उपाय, करते ही दूर हो जाएंगी सारी प्रॉब्लम्स
नई दिल्ली. अगर आपकी लाइफ में प्रॉब्लम खत्म होने का नाम नहीं लेती तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं. ये टिप्स फेंगशुई से जुड़े हुए हैं. फेंगशुई में ऐसे कई टिप्स हैं जो आपकी प्रॉब्लम्स तो दूर करते ही हैं साथ में इन्हें करना काफी आसान भी होता है
आपको बता दें कि कि आजकल घर पर चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के सामान रखने का चलन धीरे- धीरे बढ़ता ही जा रहा है. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग यानी वायु और शुई यानी जल. फेंगशुई शास्त्र जल और वायु पर आधारित है. फेंगशुई के उपाय करने पर घर से वास्तु दोष संबंधी तमाम तरह की परेशानियों का अंत हो जाता है. घर पर सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बाजार में इस समय कई तरह के फेंगशुई की वस्तुएं मिलती हैं जिसको घर पर लाने से शुभ फल की प्राप्ति होता है. आप फेगुशुई के इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1.फेंगशुई के अनुसार अगर आपकी लाइफ में जॉब या बिजनेस से जुड़ी हुई कोई प्रॉब्लम हो तो आप घर में लाफिंग बुद्धा ले आइए. इस बात का ख्याल रखें कि ऐसा लाफिंग बुद्धा रखें जिसके हाथ ऊपर की ओर खड़े हुए हों.
2.वहीं अगर आपकी किस्मत साथ न दे रही हो, ऑफिस और बिजनेस में केवल लॉस ही लॉस हो रहा हो या फिर क्लेश बढ़ रहा हो तो आप लाफिंग बुद्धा की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति ले आइए. इससे आपका बैड लक गुड लक में बदल जाएगा.
3.अगर आपके घर-गृहस्थी में कोई दिक्कत हो या फिर अक्सर कोई बीमार रहता हो तो इसका सॉल्यूशन भी फेंगशुई में है. फेंगशुई के मुताबिक ऐसे जातकों को अपने घर पर नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी सेहत अच्छी रहती है और घर में चल रही दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं.