राज्य

फीस वृद्धि की मनमानी को लेकर आएगा नया कानून – शिक्षा मंत्री

चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा तथा वन एवं पयार्वरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि राज्य में निजी स्कूलों की फीस वृद्धि जैसी मनमानी पर अंकुश लगाने तथा स्कूल लीविंग प्रमाण पत्र(एसएलसी) के लिए कानून बनाया जाएगा।
श्री कंवरपाल ने यहां कहा कि वर्ष में आठ से दस प्रतिशत से अधिक की फीस वृद्धि किसी तरह जायज नहीं है तथा लगातार फीस वृद्धि प्रवृत्ति अंकुश लगाया जाना जरूरी है।
एसएलसी को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर स्कूल का जो भी खर्च आएगा वह अभिभावक को देना होगा। लेकिन अभिभावकों पर निजी स्कूलों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि धारा 134-ए के तहत दाखिले के लिए अब राज्य में निजी स्कूलों की तर्ज पर संस्कृति मॉडल स्कूल बनाए गए हैं। बच्चों को इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button