फिल्म पुष्पा के सीन्स और गानों पर रिकॉर्डतोड़ !!

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा के सीन्स और गानों पर रिकॉर्डतोड़ वीडियोज और रील्स बनी हैं। अब इसका एक ऐसा वर्जन वायरल है जिसकी क्रिएटिविटी के आगे सारे फेल हैं। पुष्पा फिल्म का Tom & Jerry वर्जन सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से वायरल है। यह Edits MukeshG यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इन वीडियोज में टॉम ऐंड जेरी और पुष्पा के कॉमन सीन्स दिखाए गए हैं। मजेदार बात है कि फिल्म के कई आइकॉनिक स्टेप्स टॉम ऐंड जेरी की ऐक्टिविटी से मैच कर रहे हैं। पुष्पा और टॉम ऐंड जेरी के फैन्स के लिए ये डबल विजुअल ट्रीट है। लोग मजाक में यह भी कह रहे हैं कि अल्लू अर्जुन और फिल्म की बाकी कास्ट ने टॉम ऐंड जेरी के स्टेप्स कॉपी किए हैं।
थरूर बोले: चुनावी नहीं कूटनीतिक रणनीति बनाएं पीएम, जाने पूरी खबर
पुष्पा का धमाकेदार वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल है। यह टॉम ऐंड जेरी कार्टून वर्जन है और लोग एडिट करने वाले की क्रिएटिविटी की दाद दे रहे हैं। वीडियो दो पार्ट्स में वायरल है। दोनों में लिखा है, टॉम एंड जेरी ने पुष्पा से पहले ये सब किया था। इनमें टॉम ऐंड जेरी और पुष्पा के सीन्स में जबरदस्त सिमलैरिटी दिखाई गई है। सेकेंड पार्ट में जेरी ने ऊ अंटवामा पर मजेदार डांस किया है। यूट्यूब पर ये वीडियो बार-बार देखे जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। इसमें टॉम का सामी डांस, झुकेगा नहीं स्टेप, श्रीवल्ली और पुष्पा की शादी वाला सीन मजेदार है।
अल्लू अर्जुन बन गए सबके फेवरिट
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को दादा साहब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिव अवॉर्ड्स 2022 में ‘फिल्म ऑफ द इयर’ का सम्मान मिला है। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है साथ ही अल्लू अर्जुन ने भी खूब प्यार कमाया है। उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने इतनी कमाई की है कि इसकी उम्मीद खुद अल्लू अर्जुन को भी नहीं थी। पुष्पा के फैन्स अब इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।