प्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराष्ट्रीय

फिल्म ‘जलसा’ में विद्या बालन और शेफाली शाह !!

विद्या बालन अलग तरह की फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं जिसमें उनका दमदार किरदार होता है। उनकी आने वाली फिल्म ‘जलसा’ में वह और शेफाली शाह हैं। ऐसे में इस फिल्म का इंतजार भी बढ़ जाता है। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने उनकी ड्रामा थ्रिलर ’जलसा‘ के प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। फिल्म में दोनों कलाकारों के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, शफीन पटेल, सूर्या कासीभाटला और श्रीकांत मोहन यादव भी नजर आएंगे। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं जिसमें विद्या बालन और शेफाली शाह इंटेंस लुक में हैं।

ब्रेकअप ने उनको बदलकर रख दिया – सिद्धांत चतुर्वेदी !!

240 देशों में होगा प्रीमियर

सुरेश त्रिवेणी ने विद्या बालन के साथ इससे पहले ‘तुम्हारी सुलू‘ की थी। फिल्म को काफी सराहा गया। विद्या बालन के ‘जलसा‘ से भी जबरदस्त उम्मीदें हैं। 18 मार्च को यह भारत सहित 240 देशों में एक साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

एक्साइटेड हैं विद्या

फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा व सुरेश त्रिवेणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक सुरेश त्रिवेणी हैं। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर विद्या और शेफाली के पोस्टर शेयर करने के साथ जानकारी दी कि फिल्म 18 मार्च को आ रही है।

विद्या बालन ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज से फिल्म का पोस्टर शेयर किया और बताया कि वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। प्राइम वीडियो और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट साथ में यह 7वां प्रोजेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘शकुंतला देवी‘, ‘शेरनी‘, ‘छोरी‘, ‘दुर्गामति‘, ‘राम सेतु‘ और वेब सीरीज ‘ब्रीद‘ बनाई। विद्या बालन के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button