फतेहाबाद के कुम्हारियां में पशुबाड़े में लगी भीषण आग
फतेहाबाद के गांव कुम्हारियां में संदिग्ध परिस्थतियों में पशुबाड़े में आग लग गई। आग देखते ही देखते फैल गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और पशुबाड़े में लगी आग को बुझाया गया। लेकिन इस घटना में तीन भैंस जलकर मर गई। वही चार पशुओं को बाहर निकाल लिया गया जो झुलस गए थे। जिससे पशु पालन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही कि मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई। वहीं पास में तूड़ी भी पड़ी हुई थी। ऐसे में घर आदि का सामान भी बच गया।
सुनील जाखड़ : मुझ पर दोषारोपण करना छोड़ें नेता
जानकारी के अनुसार गांव कुम्हारियों में शिव कुमार जांगड़ा के पशुबाड़े में आग लग गई। जिसके अंदर पशु बांध रखे थे। बताया जा रहा है कि इस पशुबाड़े में सात पशु थे। जिसमें से तीन भैंस के अलावा चार अन्य पशु भी बांध रखे थे। शनिवार दोपहर 1 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग पशुबाड़े की तरफ दौड़े। देखते ही देखते आग फेल रही थी। इसी दौरान चार पशुओं को बाहर निकाला गया। लेकिन आग पूरी तरह फेलने के कारण पशुबाड़े में अंदर जाना भी मुश्किल हो गया। इस दौरान दमकल विभाग को इसके बारे में सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक तक तीन भैंस की मौत हो चुकी थी।
पशुपालक किसान को 3 लाख रुपये का नुकसान
इस आगजनी से पशुपालक किसान शिव कुमार जांगड़ा को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं चार अन्य पशु भी झुलस गए। जिसका उपचार चिकित्सक कर रहे है। पशुपालक शिवकुमार नेबताया कि दोपहर को आग लगने की सूचना मिली तो वो पशुबाड़े की तरफ दौड़े। इस दौरान चार पशुओं को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन अन्य तीन भैंस जल गई।
आग पर काबू पा लिया गया है
हमारे पास सूचना आते ही दमकल की गाड़ी को भेज दिया गया था। आग पर काबू पा लिया गया है जो पशुबाड़े में लगी थी।