उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में सिर कुचलकर युवक की हत्या
फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में सोमवार सुबह पुलिस ने एक युवक शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, वजनदार वस्तु से सिर कुचलकर युवक की हत्या की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सोमवार सुबह किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में एक युवक का सिर कुचला शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त मोहित तिवारी उर्फ गोलू (24) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वजनदार वस्तु से सिर कुचलकर संभवतः आधी रात के करीब वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सीओ ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।