main slideप्रमुख ख़बरें

पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई Local Train

चेन्नई। चेन्नई में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब बीच स्टेशन पर एक खाली लोकल ट्रेन (Local Train)पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब खाली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था। इस ईएमयू को व्यस्त बीच-तांब्रम मार्ग की ओर ले जाया जा रहा था। दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस गुगणेशन ने कहा, ”शेड लाइन से प्लेटफॉर्म 1 पर एक खाली ईएमयू रेक को ले जाते समय, रेक प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गया और प्लेटफॉर्म 1 को क्षतिग्रस्त कर दिया।

coved की चौथी लहर, इससे बचने के लिए इन 5 बातों को कभी न भूलें !

उन्होंने कहा, ”रेक पूरी तरह से खाली था और उसमें कोई यात्री नहीं था। प्लेटफॉर्म पर किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। शंटर ने रेक से छलांग लगा दी और उसे कोई चोट नहीं आई।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में प्लेटफॉर्म शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया और घटना के कारणों का आकलन करने के लिए उचित स्तर पर जांच की जाएगी। घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button