मनोरंजन
प्रोड्यूसर्स को रोज 12 लाख रु. का नुकसान! ‘काबिल’ के सेट से अचानक गायब हुए ऋतिक
पिछले दिनों ऋतिक रोशन अचानक ही अपनी फिल्म काबिल के सेट से गायब हो गए। उन्होंने न किसी का फोन रिसीव किया, न ही मैसेज का जवाब दिया। इसका कारण उनकी खराब सेहत माना गया। लेकिन सूत्र कहते हैं कि उनकी गैर मौजूदगी की वजह उनकी हालिया फिल्म मोहनजो दारो की असफलता है। वे इससे हताश है।
अन्य सूत्र का कहना है कि ऋतिक पिछले कई दिनों से थकान महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्होंने ये ब्रेक लिया। जब उनकी इस गैर मौजूदगी से हुए नुकसान की कीमत जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि निर्माताओं को हर दिन 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
ऋतिक के पिता राकेश रोशन कहते हैं कि ‘ऋतिक को वायरल फ्लू था। लेकिन उन्होंने शुक्रवार से शूटिंग शुरू कर दी थी।’ राकेश ने ऋतिक के हताश होकर सेट से जाने की खबर का खंडन किया। गौरतलब है कि 100 करोड़ में बनी मोहन जो दारो ने सिर्फ 55 करोड़ कमाए हैं।