प्रेम चोपड़ा की नतिनी साँची भल्ला किसी हिरोईन से खूबसूरती में काम नहीं

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. उनके एक से बढ़कर एक रोल लोगों को न सिर्फ फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी डरा देते थे, लेकिन असल जीवन में प्रेम चोपड़ा बेहद सरल और हंसमुख इंसान हैं. प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं और तीनों अपनी लाइफ में काफी खुश हैं. दो बेटियों के तो बच्चे भी हैं, लेकिन प्रेम चोपड़ा का पूरा परिवार लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है.
प्रेम चोपड़ा के 5 ग्रैंड चिल्ड्रेन भी हैं. इनमें से एक हैं सांची भल्ला . सांची किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं. वे बेहद खूबसूरत हैं और आज हम आपको उनके बारे में कई बातें बताएंगे.
सांची भल्ला प्रेम चोपड़ा की बेटी पुनिता चोपड़ा और टीवी एक्टर विकास भल्ला की बेटी हैं. सांची की खूबसूरती को देख आप भी कहेंगे की वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
प्रेम चोपड़ा की नातिन सांची भल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं और वे विदेश में अपनी पढ़ाई कर रही हैं.
सांची भल्ला काफी क्रियेटिव हैं. उन्हें आर्ट और म्यूजिक में इंट्रेस्ट है. इसके साथ ही वे खुद को स्टाइलिश रखना भी पसंद करती हैं. सांची इंग्लैंड में बिजनेस और विजुअल आर्ट्स की पढ़ाई कर रही हैं.
प्रेम चोपड़ा की नातिन सांची भल्ला का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम वीर है. सांची अपने पापा विकास भल्ला के काफी क्लोज हैं और वे उनके साथ काफी वक्त गुजारती हैं.
सांची भल्ला की बॉलीवुड स्टार शर्मन जोशी से भी खास रिश्ता है. शर्मन जोशी सांची के मौसा लगते हैं.