मनोरंजन

प्रीमैच्योर लेकिन हेल्दी है बेबी गर्ल: शाहिद कपूर पिता बने, पत्नी मीरा ने दिया बेटी को जन्म

मुंबई.बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पिता बन गए हैं। शुक्रवार शाम 7:56 बजे शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने मुंबई के एक हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। बेबी गर्ल हेल्दी बताई गई है। उसका वजन 2.8 किलोग्राम है। शाहिद की बेटी प्रीमैच्योर लेकिन नॉर्मल डिलेवरी से हुई। शाहिद ने खुद एक ट्वीट के जरिए बेटी के जन्म की जानकारी दी है। गुरुवार सुबहसे हॉस्पिटल में मीरा…
– मीरा को गुरुवार सुबह ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद शाहिद के पिता पंकज कपूर और मां हॉस्पिटल पहुंचे थे।
– मंगलवार को ही शाहिद ने मीरा के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी। बी-टाउन में यह चर्चा भी थी कि मीरा प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दे सकती हैं।
– शुक्रवार रात शाहिद ने खुद एक ट्वीट कर बेटी के जन्म की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
– डिलिवरी के बाद पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, नीलिमा अज़ीम, ईशान खट्टर को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया।
बॉलीवुड स्टार्स ने दी शाहिद-मीरा को बधाई
– रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “Congratulations @shahidkapoor & Mira on birth of an angel . Welcome to the club my friend. Love & blessings to the little one.”
– उड़ता पंजाब में शाहिद की को-स्टार रहीं आलिया भट्ट ने लिखा, “Congratulationssssssss to the most amazing couple @shahidkapoor @MiraRajput !!!!! Can’t wait to see this beautiful baby girl!!!!❤️❤️❤️”
– ‘बदमाश कंपनी’ में शाहिद के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया, “Congratulations to both of you & lots of love & good health for the baby girl !!! @shahidkapoor”
– फिल्ममेकर करन जौहर ने लिखा, “Huge congratulations to @shahidkapoor and Mira….nothing more precious than a baby girl….lots of love….”
– एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने ट्वीट किया, “Congraaaaaats @shahidkapoor !!!! Welcome to d club!!! Love to the little one!!! N super hug to the parents!!!”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button