मनोरंजन

प्रिटी सहित कई सेलेब्स पहुंचे, खान फैमिली ने मनाया सलमान की ‘GF’ का बर्थडे

मुंबई.सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर 36 साल की हो गई हैं। रविवार को सलमान के बांद्रा, मुंबई स्थित घर पर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर खान फैमिली के साथ-साथ एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा, अमृता अरोड़ा पति शकील लड़क के साथ, डिजाइनर एश्ले रेबेलो, एक्टर निखिल द्विवेदी और सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा सहित कई सेलेब्स उन्हें विश करने पहुंचे। सोहेल से अलगाव की खबरों के बीच सीमा सचदेव भी दिखीं…
लंबे समय से सलमान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी के बीच डिफरेंसेस की बात खबर बनी हुई है। लेकिन यूलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन में सीमा का नजर आना इन खबरों को काफी हदतक झुठलाता है। बाकी रिश्ते की असली सच्चाई सीमा, सोहेल और उनके फैमिली मेंबर्स से बेहतर कौन जान सकता है।
डेजी शाह भी नजर आईं
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि यूलिया ने सलमान खान और उनके परिवार से डेजी शाह से न मिलने और न ही उन्हें अपने घर बुलाने के लिए कहा था। लेकिन वे भी यूलिया को बर्थडे विश करने सलमान के घर पहुंचीं। ऐसे वे यूलिया और डेजी के बीच टकराव की खबरें भी गलत साबित होती दिखाई देती हैं।
यूलिया ने पर्सनली भेजे थे इनविटेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूलिया ने बर्थडे पार्टी में आए गेस्ट को पर्सनली बुलाया था। सेलिब्रेशन के दौरान सभी को गपशप और सेल्फी के मूड में देखा गया। केक कटिंग से लेकर चिकन बिरयानी के लैविश डिनर तक सभी गेस्ट ने पार्टी को एन्जॉय किया। बताया जा रहा है कि सलमान को मीडिया के अनवांटेड अटेंशन से बचाने के लिए पार्टी में मौजूद किसी भी शख्स ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button