प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों का इंतज़ार कर रहे
जिला उधम सिंह नगर के जसपुर विधान सभा क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहाँ प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक नहीं हैं। जिसका हर्जाना क्षेत्र की जनता को लगातार भुगतना पड़ रहा है। इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज तो आते है मगर चिकित्सक ना होने के वजह से बिना उपचार के उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। जसपुर के पतरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो के लिए अस्पताल में सिर्फ फार्मेसिस्ट बैठे है। मगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों के अभाव में सूने पड़े हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार न मिलने से कई बड़ी घटनाये भी हो जाती हैं। वही भोगपुर ग्राम प्रधान सुखदेव सिंह ने पतरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द ही एक चिकित्सक की मांग की है ओर कहा कि अगर जल्द ही यंहा चिकित्सक की तैनाती नही की गई तो यंहा क्षेत्र के लोग धरने पर बैठ जाएंगे। वही जसपुर चिकित्साधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि ऊपर शाशन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखे गए है जल्द ही चिकित्सको की न्युक्ति हो जाये और लोगो को सेवाएं प्राप्त हो