लखनऊ
प्रशिक्षण व मूल्यांकन में शामिल हुए बीस लाभार्थी

सरोजनीनगर । कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन, टी पी नगर स्थित मानस नगर , लखनऊ द्वारा ग्राम लोनहा ,पिपरसन्ड में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के कोर्स का हित ग्राही मूल्यांकन संपन्न कराया गया । प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों ने हित ग्राही मूल्यांकन प्रतिभाग किया एवं उपस्थित परीक्षक द्वारा उनका लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षा भी संपन्न कराई गई।
संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जन शिक्षण संस्थान का गांव गांव में जाकर प्रशिक्षण संचालित करना है व जो कम पढ़े लिखे हैं और अल्प शिक्षित हैं, अथवा किसी कारणवश अपने स्कूल से ड्रॉप आउट हो चुके हैं । उनको प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाती है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के डॉ विश्राम प्रजापति के सानिध्य में 20 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । जिसमें से 10 लाभार्थी विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंध हो चुके हैं तथा प्रति माह 10 से ₹20000 कमाने लगे हैं। हितग्राही मूल्यांकन में संस्थान के अकाउंटेंट व कम मैनेजर आई पी गुप्ता सहित कई समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।