main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद को किया गिरफ्तार
मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को कथित पुणे भूमि सौदा मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी सूत्रों ने बताया कि चौधरी को 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद बुधवार तड़के करीब तीन बजे गिरफ्तार किया गया। सूत्र ने कहा कि वह सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में एक राजस्व मंत्री, खडसे को पुणे के भूमि सौदे में कथित गलत कामों में नाम आने के बाद 2016 में पद छोड़ना पड़ा था। वह पिछले साल राकांपा में शामिल हुए थे।