प्रयागराज में सड़क पर सब्जी बेचते दिखे बेचते दिखे सीनियर आईयस
लखनऊ: यूपी में एक सीनियर आईयस अफसर ने काफी देर तक सड़क पर बैठकर सब्जियां बेचीं. उन्हें सब्जी बेचते देख दोस्त ने फोटो खींचा, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सीनियर आईयस अफसर को सड़क पर सब्जी बेचते देख हर कोई हैरान रह गया.
रिपोर्ट के मुताबिक सब्जी बेचने वाले अफसर और कोई नहीं बल्कि डॉ. अखिलेश मिश्रा थे. वे उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में विशेष सचिव हैं. अफसर होने के साथ ही वे अच्छे कवि भी हैं और अक्सर कवि सम्मेलनों में शामिल होते रहते हैं.
सोशल मीडिया अपने सब्जी बेचने की तस्वीर वायरल होने के बाद अखिलेश मिश्रा ने सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था. वापस आते समय एक स्थान पर सब्जी देखने के लिए रुक गया. सब्जी विक्रेता एक वृद्ध महिला थी, जिसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्जियों पर नजर रखूं. वह कुछ देर में आ रही है. शायद उसका बच्चा कहीं दूर चला गया था. जिसे ढूंढने के लिए वह दुकान से उठी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद में यूं ही उसकी दुकान पर बैठ गया. तभी एक के बाद एक कई ग्राहक आए. जिन्हें मैंने सब्जियां बेच दी. इसी बीच मेरे फोन से एक दोस्त ने फोटो खींचकर मेरे फेसबुक पर अपलोड कर दी. इसके बाद सब्जी बेचने वाली महिला आ गई और मैं वहां से उठ गया. बाद में मुझे पता चला कि वह तस्वीर वायरल हो गई है. जिसके बाद मैंने उन तस्वीरों को फौरन फेसबुक से डिलीट कर दिया.’
आईयस डॉ. अखिलेश मिश्रा ने भले ही अपना स्पष्टीकरण दे दिया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर मजे ले रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आखिर यूपी को क्या होता जा रहा है. इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कानपुर में ई-रिक्शा चलाते दिखे थे. अब सीनियर आईयस अफसर सब्जी बेच रहे हैं.