main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना 14 लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं फायदा…

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना: आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा है कि ठेले, खोमचे वालों के लिए 10,000 रुपये तक के कर्ज वाली विशेष लघु ऋण योजना के तहत 27.33 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार ठेले, खोमचे वालों के लिये शुरू की गयी गयी प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजनाके अंतर्गत कुल 27,33,497 आवेदनों में से 14.34 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है।

7.88 लाख कर्ज अबतक बांटे गए
आवेदनों में से 7.88 लाख कर्ज अबतक वितरित किये गये हैं, जो ठेले, खोमचे वाले, पटरी पर दुकान लगाने वाले (वेंडर) कोरोना वायरस महामारी उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अपना कामकाज छोड़कर घरों को लौट गये थे, वे लौटने पर इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिये पात्र हैं. इस योजना के तहत ऋण लेने को सुगम बनाया गया है. किसी भी सामान्‍य सेवा केन्‍द्र या नगर पालिका कार्यालय से आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किये जा सकते हैं। या फिर बैंक से यह फार्म लिया जा सकता है।

आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ”पीएम स्व निधि योजना आगे बढ़ रही है. इसके तहत 27 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किये गये…14 लाख से अधिक आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है. इसमें से करीब 8 लाख कर्ज अबतक वितरित किये गये हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button