प्रधानमंत्री मोदी ने भूमिपूजन कर रखी श्रीराम मन्दिर निर्माण की आधारशिला

नई दिल्ली अयोध्या श्रीराम मन्दिर निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम सम्पन्न कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त, बुधवार को सुबह दिल्ली से अयोध्या रवाना हुए थे। वे दिल्ली से लखनऊ पहुंचे और लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुए। अयोध्या पहुंच कर प्रधानमंत्री ने पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन कर भगवान श्रीराम के परमभक्त हनुमानजी का आशीर्वाद और आदेश प्राप्त किया। उसके बाद मोदी अयोध्या नगरी में उस ओर बढ़े जहां रामलला के विराजने के लिए भव्य मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रखनी थी। भूमिपूजन प्रांगण में पहुंच कर मोदी ने पूजा सम्पन्न की और मंदिर निर्माण के लिए नींव की पहली ईंट रखी। मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत व अन्य लोग भी मौजूद रहे।