बडी खबरेंराजनीतिराज्यलखनऊ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन चौपाल की शुरुआत मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की लाइनों से की;

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार का काम संभाल लिया है। भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम नरेन्द्र मोदी पहले चरण वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जन चौपाल के माध्यम से वर्चुअल मोड में संबोधित करने के बाद अब दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन चौपाल की शुरुआत मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की लाइनों से की। उन्होंने कहा कि अपनी बात की शुरुआत मैं इस क्षेत्र के ही मशहूर कवि दुष्यंत कुमार जी की दो लाइनों से करूंगा। उन्होंने कहा था- यहां तक आते आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा।

राष्ट्रीय बैंकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू;

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी सोमवार को चौथी जन चौपाल करेंगे। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव वाले तीन जिलों के मतदाता, भाजपा प्रत्याशी के साथ ही पीएम मोदी पार्टी के पदाधिकारियों को भी संबोधित करेंगे। वह बिजनौर, अमरोहा तथा मुरादाबाद के लोगों को चौथी जनचौपाल के माध्यम से संबोधित करेंगे। इन तीनों जिलों में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा की जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी प्रत्याशियों के साथ पार्टी तथा संगठन के पदाधिकारी भी रहेंगे। दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसकी नामांकन प्रक्रिया 31 जनवरी को पूरी भी हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद दूसरे चरण के छह जिलों में बाद में जन चौपाल का कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर में वर्धमान कालेज में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह पीएम मोदी की जन चौपाल में भी यहीं से जुड़ेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button