प्रधानमंत्री की एयर फ्लीट में शामिल है यह विमान, आधा घंटा रुकने के बाद विमान दिल्ली रवाना
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एयर फ्लीट में शामिल वायुसेना का बोइंग बी-737 विमान उतरा। विमान ने लैडिंग(उतरने) व टेकऑफ (उड़ान भरने) का पूर्वाभ्यास किया। अड्डे पर सुरक्षा संबंधी जांच भी की। यह पूर्वाभ्यास 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी इस विमान ने बीते सात जून को यहां लैडिंग कर सुरक्षा की जांच की थी। लैंडिंग से पूर्व विमान ने रन-वे के दो चक्कर लगाए। पायलट ने इस दौरान लैंडिंग व टेकऑफ प्वाइंट और नेविगेशनल सिस्टम आदि की जांच की। एप्रन के चार नंबर प्वाइंट पर विमान पार्क कर पांच सदस्यीय चालक दल ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से वार्ता की और तकनीकी पहलुओं को समझा। आधा घंटा एप्रन पर रुकने के बाद विमान दिल्ली के लिए टेक ऑफ कर गया। बी-737 बोइंग विमान प्रधानमंत्री के हवाई बेड़े का विमान है। देश-विदेश में दौरे के लिए इस विमान का उपयोग प्रधानमंत्री के अतिरिक्त राष्ट्रपति व उप-राष्ट्रपति भी करते हैं।