उत्तर प्रदेशबडी खबरेंराज्यलखनऊ

प्रदेश में मिले 49 नए कोरोना से संक्रमित

लखनऊ। प्रदेश में सरकार के ट्रैकिंग, टेस्टिंग तथा ट्रीट पर फोकस करने के कारण ही केस पकड़ में भी आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 49 नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को नए केस की संख्या 31 थी। प्रदेश में टेस्टिंग की गति काफी तेज है। बीते 24 घंटों में एक लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 12 लोग ठीक होकर इसके संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

37 जिलों में एक भी कोविड संक्रमित शेष नहीं है

प्रदेश में 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण हो चुका है। इसके साथ ही नौ करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। अब यहां छह करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है।

 

मोदी पहाड़ों पर चले जाएंगे और योगी मठ में?, ओवैसी का वीडियो वायरल

12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक 11 नए मामले गौतम बुद्ध नगर में मिले।

दूसरे नंबर पर गाजियाबाद रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस वाला जिला लखनऊ है जहां 48 मामले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 41, गाजियाबाद में 28, मुजफ्फरनगर में 15, वाराणसी में 13 और प्रयागराज में 11 सक्रिय केस हैं। इनके अलावा 31 जिलों में 10 से कम सक्रिय केस हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button