एक और प्रत्याशी पर दर्ज हो गया मुकदमा !!
हाथरस – उत्तर प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रत्याशी भी पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ प्रत्याशियों को कोविड के नियमों का भी पालन करना अनिवार्य है, मगर लगातार इसके उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. हाथरस में आचार संहिता के उल्लंघन का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. हाथरस में बसपा के प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड का पालन ना करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
राजा भैया के खिलाफ सपा ने कुंडा से चुनावी मैदान में उतारा !!
हाथरस की सादाबाद विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी अविन शर्मा के खिलाफ उड़नदस्ता ने थाना मुरसान में आचार सहिता का उल्लंघन और कोरोना के नियमों को न मानने पर मुकदमा दर्ज किया है. सपा के प्रत्याशी अविन शर्मा पर आरोप है कि वह लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.