बडी खबरें

व्यापारी विनोद गुप्ता ने रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ

किशनी।क्षेत्र के गांव अरसारा में चल रही रामलीला में मंगलबार रात भारी भीड़ देखने को मिली।रामलीला का शुभारंभ किशनी के प्रतिष्ठित व्यापारी विनोद गुप्ता ने फीता काटकर व वनवासी भगवान राम,लक्ष्मण की आरती कर किया।मुख्य अतिथि ने कहाकि रामलीला के माध्यम से सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन संघर्षों को देखने को मिलता है।हम सभी को उनके जीवन से एक सकारात्मक प्रेरणा मिलती है जिसका अनुकरण करना चाहिये।

ग्राम पंचायत समान के लोगों से अवैध वसूली करने का लेखपाल पर गम्भीर आरोप

रामलीला में रात्रि सीता हरण,शबरी आश्रम,बाली वध,रावण वध का मंचन हुआ।हिरण का पीछा करने जाते समय लक्ष्मण ने सीता से रेखा के बाहर न निकलने को कहा।राम लक्ष्मण के जाने के बाद लंकापति रावण साधू के भेष में भिक्षा मांगने आया और सीता के रेखा पार करते ही उन्हें उठा ले गया।देर रात तक दर्शक रामलीला का आनंद लेते रहे।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय चौरसिया ब ग्राम प्रधान अमित दिवाकर ने अतिथि को रामनामी पट्टिका ओढाकर व राम दरबार के चित्र भेंटकर स्वागत किया।इस मौके पर रमाशंकर तिवारी,अमित गोस्वामी,अनुज तिवारी,अतुल तिवारी,रवि निराला सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button