अयोध्या

-प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं

अयोध्या। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संभाग स्तरीय लेखन, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दर्शन नगर स्थित गौतमबुद्ध राजकीय महाविद्यालय के परिसर में सम्पन्न हुआ,जिसमें 9 महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसका शुभारम्भ एआरटीओ प्रवीण कुमार सिंह ने किया और निर्णायक की भूमिका में डॉ प्रमोद कुमार मिश्र व डॉ कुमुद सिंह रहें। प्रतिस्पर्धा का संचालन  डॉ निलय तिवारी ने किया ।
संभाग स्तरीय होने वाले इस प्रतिस्पर्धा में  डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय दर्शननगर, राजा राम मोहन गर्ल्स पीजी कालेज, रमा बाई राजकीयमहिला महाविद्यालय अम्बेडकर नगर, साकेत महाविद्यालय अयोध्या, आर आर एस ए पीजी कालेज पीपर पुर अमेठी,टी आर सी लॉ कॉलेज सतरिख बाराबंकी, राजकीय पीजी कालेज अमेठी, ढोढे राम पीजी कालेज, सेवरा के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें लेखन प्रतियोगिता में साकेत की दिशा श्रीवास्तव को प्रथम स्थान, आर आर एस ए पीजी कालेज अमेठी की रूबी भारती को दूसरा व रमाबाई राजकीय महिला पीजी कालेज की सौम्या सोनी को तीसरा स्थान मिला वही चित्रकला प्रतियोगिता में मनूचा कालेज की जीनत को प्रथम, साकेत की प्रियंका सोनकर को दूसरा व टीआरसी लाँ कालेज बाराबंकी की शोभा कुमारी का तृतीय स्थान रहा और क्विज साकेत कालेज के राज कुमार जायसवाल का प्रथम, राजकीय पीजी कालेज अमेठी के आकाश दीप मौर्य का दूसरा व ढोढे राम पीजी कालेज सेवरा की मोहनी शुक्ला का तीसरा स्थान रहा। सभी प्रतियोगिया में प्रथम,दूसरा व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा वही प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को जल्द ही लखनऊ में होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिया में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के समापन पर प्रचार्या डॉ सीमा पांडेय ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी सामान्य रूप से सभी को होना चाहिए और निश्चय ही यह आयोजन सड़क सुरक्षा व लोगों में यातायात जागरूकता लाने में एक सार्थक कदम होगा।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ आनंद कुमार मिश्र, जोखन सिंह, व अखिलेश कुमार वर्मा व अन्य की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button