प्रतिबंधों के बोझ से इन देशों की कतार में आ खड़ा हुआ Russia

नई दिल्ली – Russia दुनियाभर में कड़े प्रतिबंधों का सामना कर रहे देशों की सूची जारी की गई है. ग्लोबल सेंक्शंन ट्रैकिंग डाटाबेस मंगलवार को जारी किया गया. जिससे यह पता चला है कि प्रतिबंधों के मामले में रूस अब पहले पायदान पर है. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जिसके बाद दुनियाभर में रूस सबसे ज्यादा प्रतिबंधों का सामना करने वाला देश बन गया है. Castellum.ai द्वारा जारी इस डाटा के अनुसार, यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के खिलाफ 2778 नए प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके साथ ही प्रतिबंधों की कुल संख्या बढ़कर 5532 हो गई है. रूस पर लगाए जा रहे इन प्रतिबंधों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. कई अमेरिकी कंपनी, नेटफ्लिक्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड ने रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित कर दिया है. वहीं व्लादिमीर पुतिन ने इन प्रतिबंधों को युद्ध की घोषणा जैसा बताया है.
रूस – Castellum.ai के डेटा के अनुसार, रूस पर 2754 प्रतिबंध 22 फरवरी से पहले से लगे थे. लेकिन यूक्रेन पर हमले के बाद से 2778 प्रतिबंध रूस के खिलाफ और लगाए गए हैं. इसलिए प्रतिबंधों की यह संख्या अब 5532 तक पहुंच गई है.
Big decision: दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से हटा प्रतिबंध? जाने पूरी खबर
ईरान – वैश्विक प्रतिबंधों की इस सूची में ईरान दूसरे नंबर पर है. इस पश्चिमी एशियाई देश पर कुल 3616 प्रतिबंध लगे हुए हैं. ये सभी प्रतिबंध पिछले एक दशक में लगाए गए हैं. जो कि ईरान के विवादित न्यूक्लियर कार्यक्रम और आतंकवाद का सहयोग करने के आरोपों को लेकर लगाए गए हैं.
Russia-Ukraine War – मैं कीव में हूं, किसी से नहीं डरता… यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन को ललकारा
सीरिया – इस देश में गृहयुद्ध के बाद अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड ने कई सारे प्रतिबंध लगाए हैं. सीरिया पर लगाए गए कुल प्रतिबंधों की संख्या 2608 है और इनमें से ज्यादातर प्रतिबंध 2011 के बाद लगाए गए हैं.