उत्तराखंड

पौड़ी में बादल फटने से भारी तबाही , मौसम विभाग ने जारी किया वारिष का येलो एलर्ट

देहरादून :चक्रवाती तूफान यास का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवर तड़के ग्राम बैग्वाडी के आमसेरा तोक पट्टी नदलस्यूं तहसील पौड़ी में बादल फटने व मलबा पत्थर आने से श्रीनगर पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119 अवरुद्ध हो गया। बदल फटने की इस घटना में कोई जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि एक क्षतिग्रस्त गौशाला में 3 पशु थे, जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मार्ग को भी यातायात हेतु खोल दिया गया है।

बादल फटने की इस घटना से ग्राम बैग्वाडी जाने का पैदल संपर्क मार्ग व ग्राम मल्ली, श्रीकोट, कालढुंग व बैग्वाडी की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने से ग्रामीणों के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर घटना का मुआयना किया। बादल फटने की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। वहीं देर रात हुई भारी बारिश की वजह से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भी नुकसान का आंकलन किया गया है। प्रदेशभर में शनिवार देर रात भारी बारिश से कई जिलों में नुकसान हुआ है। सड़कें बंद होने के साथ ही पेयजल लाइने भी टूटीं हैं।

वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में दो जून तक बारिश, बर्फबारी और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में अगले कुछ दिन बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। देहरादून समेत, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ, चम्पावत में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में चालीस किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, बारिश व चालीस किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button