पोस्टमार्टम हाउस में रखा शख्स , निकला जिंदा
मामला बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र का है। समाचार पत्रों में खबर छपने पर मनसा राम के खुद के मरने की खबर हुई तो वो घबरा गया। सोमवार को थाने पहुंचा और कहने लगा कि साहब मैं जिंदा हूं। पुलिस ने जिसे मृत बताकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा वह अगले दिन जिंदा निकला। मृत व्यक्ति बगल के गांव का था। उसकी पहचान पोस्टमार्टम हाउस में जाकर परिजनों ने की। घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। मामला बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र का है। रविवार को देवकी छपरा गांव के सामने भागड़ नाला में एक अधेड़ का शव पानी में उतराया मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मनसा राम उर्फ जयपाल निवासी बाला घाट मध्यप्रदेश के रूप में पहचान कर उसका पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाने पहुंच कर बोला- साहेब मैं जिंदा हूं – समाचार पत्रों में खबर छपने पर मनसा राम के खुद के मरने की खबर हुई तो वो घबरा गया। सोमवार को स्वर्णकार समाज के लोगों के साथ थाने पहुंच गया। कहने लगा कि साहब मैं जिंदा हूं। वहीं, मृतक की पहचान उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर बिंद टोला के सुभाष बिन्द (42) के रूप में की।
सुभाष तीन-चार दिनों से घर से लापता था। मृतक के 15 वर्षीय पुत्र गुड्डू बिंद, पत्नी विजयंती आदि ने इसकी पुष्टी की। इस संदर्भ में एसएचओ बैरिया शिवशंकर सिंह ने बताया कि रविवार मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक को लोगों ने मृतक का नाम मनसा राम बता दिया था। इसके चलते ऐसा हो गया। सच्चाई पता चलने पर उसका पोस्टमार्टम रुकवा दिया गया था। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।