प्रमुख ख़बरेंराजनीतिराज्य

पोलिंग बूथ पर पहुंचने का प्रयास लेकिन वह नहीं पहुंच सके- जयंत चौधरी

मथुरा |  यूपी में गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग पूरी हो गई है। गुरुवार सुबह कोहरा होने के बाद भी पोलिंग बूथों पर लोगों में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिला। 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर दो करोड़ से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे, लेकिन रालोद नेता जयंत चौधरी वोट डालने के लिए मथुरा नहीं पहुंच सके। जयंत चौधरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में प्रचार अभियान में व्यस्त रहे। हालांकि भाजपा की ओर से जब उन्हें घेरा गया तो उन्होंने कहा था कि वह पोलिंग बूथ पर पहुंचने का प्रयास करेंगे लेकिन वह शाम छह बजे तक मथुरा नहीं पहुंच सके थे।

प्रयागराज में रास्ते में रोकी बाइक और धमकी देते हुए पिस्टल सटा दी !!

सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी बिजनौर में प्रचार के बाद सीधे गाजियाबाद निकल गए हैं। बता दें कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी ने गुरुवार को अपना वोट मथुरा जिले के कृष्णा नगर स्थित मतदान केंद्र पर डाला था। इसके बाद जयंत चौधरी के भी मथुरा जिले की वृंदावन विधानसभा क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन वह प्रचार की व्यस्तता के कारण वोट डालने नहीं पहुंच सके। जयंत चौधरी और चारू चौधरी का वोट मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में है। चारु चौधरी करीब 11:30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचीं थीं।

जब भाजपा के तंज के बाद जयंत ने लिया था यूटर्न

मतदान छोड़कर बिजनौर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रचार में जुटे जयंत चौधरी ने किरकिरी होने के बाद यूटर्न लिया था। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) चीफ जयंत चौधरी ने अब कहा था कि वह मथुरा पहुंचकर वोट डालने का प्रयास करेंगे। बतादें कि सुबह जयंत चौधरी के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई थी कि जयंत मतदान करने नहीं जाएंगे, क्योंकि चुनाव प्रचार में व्यस्तता रहेगी। इसको लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने जयंत पर तंज कसा था।

यह बोले थे जयंत

बिजनौर में अखिलेश के लिए साथ प्रचार में जुटे जयंत ने कहा था, ”मैं मथुरा का वोटर हूं। इस समय हम बिजनौर में हैं, क्योंकि दूसरे और तीसरे चरण के बीच प्रचार के लिए दो दिन का ही समय है। मेरी पत्नी ने सुबह ही वोट डाल दिया। यहां प्रचार खत्म होने होने के बाद मैं 6 बजे तक मथुरा में बूथ पर पहुंचने का प्रयास करूंगा’ बता दें, मथुरा से बिजनौर की दूरी 285 किलोमीटर है। अब हेलिकॉप्टर से ही वह समय पर पहुंच सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button