उत्तर प्रदेश
पैर लेकर दौड़ा चला आया अमेरिकी, Facebook पर जाना ‘शक्तिमान’ का दर्द
देहरादून.उत्तराखंड पुलिस के घोड़े शक्तिमान का दर्द जानकर एक अमेरिकी शख्स प्रोस्थेटिक लेग (कृत्रिम पैर) लेकर देहरादून पहुंचा। कुछ दिन पहले प्रदर्शन के दौरान घोड़ा जख्मी हो गया था और उसका बायां पैर काटना पड़ा था। शक्तिमान की फोटोज सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थीं। एक फेसबुक पोस्ट पढ़कर अमेरिका के टिम महोनी अपने खर्चे पर हजारों किमी का सफर कर भारत आए, वो भी सिर्फ घोड़े के लिए पैर पहुंचाने। डॉक्टर ने डाली थी फेसबुक पर पोस्ट…
– शक्तिमान का इलाज कर रहे सर्जन जेमी वॉघन ने पिछले दिनों फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी।
– जिसमें लिखा था कि घोड़े के लिए एक प्रोस्थेटिक लेग चाहिए, लेकिन इसके वर्जीनिया से देहरादून आने में 8-10 दिन लगेंगे।
– अगर कोई भारत आ रहा हो तो प्लीज अपने साथ प्रोस्थेटिक लेग भी ले आएं।
– अगर कोई भारत आ रहा हो तो प्लीज अपने साथ प्रोस्थेटिक लेग भी ले आएं।
महोनी ने किया 12,000 KM का सफर
– महोनी ने बताया कि मैंने फेसबुक पर पोस्ट देखते ही फैसला कर लिया कि घोड़े के लिए प्रोस्थेटिक लेग लेकर भारत जाऊंगा।
– 9 अप्रैल को वे देहरादून पहुंचे और ‘शक्तिमान’ को नया प्रोस्थेटिक लेग मिल गया। मोहानी बैंक ऑफ अमेरिका में काम कर चुके हैं।
– ‘शक्तिमान’ के लिए उन्होंने लंबा सफर किया। पैर लाने पहले वर्जीनिया गए, वहां से न्यूयॉर्क पहुंचे। 8 तारीख को दिल्ली और फिर देहरादून पहुंचे।
– मोहानी पहले भी अपने काम के सिलसिले में 6 बार भारत आ चुके हैं, लेकिन देहरादून में उनकी ये पहली विजिट थी।
– उन्होंने कहा कि मुझे इस देश से बहुत प्यार है, यहां के लोग और जानवरों के लिए मैं इतनी दूर से सफर करके आया हूं।
– ‘शक्तिमान’ बहुत सुंदर घोड़ा है और इसे देखने के बाद मुझे लगा कि मेरी मेहनत सफल हो गई। अब वह 45 दिन में चलने लगेगा।
– मोहानी पहले भी अपने काम के सिलसिले में 6 बार भारत आ चुके हैं, लेकिन देहरादून में उनकी ये पहली विजिट थी।
– उन्होंने कहा कि मुझे इस देश से बहुत प्यार है, यहां के लोग और जानवरों के लिए मैं इतनी दूर से सफर करके आया हूं।
– ‘शक्तिमान’ बहुत सुंदर घोड़ा है और इसे देखने के बाद मुझे लगा कि मेरी मेहनत सफल हो गई। अब वह 45 दिन में चलने लगेगा।
बीजेपी MLAपर घोड़े को पीटने का आरोप
– बता दें कि 14 मार्च को असेंबली के बाहर प्रदर्शन के दौरान मसूरी MLA गणेश जोशी ने कथित तौर पर घोड़े पर लाठियां बरसाई थीं, जिससे उसका बायां पैर टूट गया था।
– हालांकि जोशी ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने घोड़े पर हमला नहीं किया था। डॉक्टरों को घायल शक्तिमान की एक टांग काटनी पड़ी थी।
– इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और शक्तिमान की फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुई थीं।