अयोध्या,वाराणसी,प्रयागराज,चित्रकूट धार्मिक स्थलों पैकेज से जुड़ी डिटेल -इंडियन रेलवे
नई दिल्ली – इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के तहत रामायण सर्किट पर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्था पूरी कर ली है। 19 रात और 20 दिन के इस यात्रा की शुरुआत 22 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से होगी। मालूम हो कि देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री रामायण यात्रा शुरू करने का फैसला किया गया है। आईआरसीटीसी ने डीलक्स एसी पर्यटक विशेष ट्रेन के साथ भगवान राम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करने का फैसला किया है, जिसमें 156 यात्री बैठ सकते हैं।
1.28 करोड़ यूजर्स ने बनाई जियो से दूरी !
किन धार्मिक स्थानों की कर सकते हैं दर्शन – यह टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन अयोध्या जाएगी। अगला पड़ाव सीतामढ़ी होगा, जहां पर्यटकों को माता सीता की जन्मस्थली ले जाया जाएगा। ट्रेन के जरिये वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक और हम्पी की यात्रा भी कर सकेंगे। तेलंगाना पर्यटकों के लिए अंतिम डेस्टिनेशन होगा और लगभग 7,500 किमी की कुल दूरी को कवर करने वाली 20 दिनों की यात्रा के बाद स्पेशल ट्रेन दिल्ली लौट आएगी।
क्या-क्या है पैकेज में शामिल – पूरे पैकेज की लागत में ट्रेन का किराया, होटलों में रहने की जगह, भोजन, एसी वाहनों में दर्शनीय स्थल और यात्रा बीमा भी शामिल है। जो यात्री यात्रा करना चाहते हैं वे किसी भी सवाल के जवाब के लिए 8287930202, 8287930299 और 8287930157 पर संपर्क कर सकते हैं। यात्री वाराणसी प्रयागराज श्रृंगवेरपुर चित्रकूट नासिक और हम्पी सहित अयोध्या सीतामढ़ी जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं। यात्रा की शुरुआत 22 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से होगी। 19 रात और 20 दिन की रहेगी यात्रा।
पहले भी आयोजित की गई थी यात्रा – गौरतलब है कि पहले भी यह यात्रा आयोजित की गई थी, जिसे लेकर पर्यटकों के बीच भारी उत्साह दिखा था। अब एक बार फिर आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन, इस अनूठी यात्रा के लिए चलाई जा रही है। इस बार की यात्रा में 3 अन्य महत्वपूर्ण स्थल- बक्सर, कांचीपुरम और भद्राचलम को भी शामिल किया गया है।