शिक्षा - रोज़गार

पे स्केल 9300-34800 रुपए, इस सेक्टर में निकलीं सरकारी नौकरियां

एजुकेशन डेस्क। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (VYAPAM) ने सूबेदार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। व्यापमं द्वारा निकाली गईं इन पोस्ट की कुल संख्या 863 है। जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें 22 जुलाई, 2016 तक अपनी एप्लिकेशन ऑनलाइन भेजना होगी। पे स्केल होगी 9300-34800 रुपए…
पे स्केल : सूबेदार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की पोस्ट के लिए पे स्केल 9300-34800 रुपए है। इतना ही नहीं, ग्रेड पे के 3600 रुपए अलग से दिए जाएंगे। ये वेतनमान सभी 863 पोस्ट के लिए है।
वैकेंसी :
– सूबेदार 63 पोस्ट
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (डिस्ट्रिक पुलिस) 670 पोस्ट
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच): 22 पोस्ट
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑर्डिनेंस पुलिस): 23 पोस्ट
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (QD): 02 पोस्ट
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियो): 25 पोस्ट
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिंगर प्रिंट): 05 पोस्ट
– प्लाटून कमांडर 53 पोस्ट
नोट : सभी पोस्ट पर सिलेक्ट कैंडिडेट्स की रिक्रूटमेंट मध्य प्रदेश में ही होगी।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के लिए ग्रैजुएशन की डिग्री।
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑर्डिनेंस पुलिस) के लिए 3 साल का मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा।
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (QD) और (फिंगर प्रिंट) के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री या मैथ्स में ग्रैजुएशन।
– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के लिए इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
एज लिमिट :सभी पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 28 साल होना चाहिए। आयु गणना 1 जनवरी, 2017 के आधार पर की जाएगी। आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी। आयु में छूट सिर्फ मध्य प्रदेश के कैंडिडेट्स को दी जाएगी।
एप्लिकेशन फीस :
– जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को इसके लिए 500 रुपए की एप्लिकेशन फीस देना होगी।
– SC/ST/OBC कैंडिडेट्स को 250 रुपए की एप्लिकेशन फीस देना होगी।
नोट : सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को MP ऑनलाइन पोर्टल की 70 रुपए फीस अलग से देना होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button