उत्तर प्रदेश

पेपर लीक करने वालों की संपत्ति करेंगे जब्त’ :सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी टीईटीपरीक्षा के पेपर लीक के मामले पर सख्त हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी टीईटीका पेपर लीक करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. बता दें कि आज (रविवार को) यूपी टीईटी की परीक्षा होनी थी लेकिन उससे पहले ही परीक्षा का पेपर लिख हो गया. यूपी टीईटी का पेपर तेजी से WhatsApp पर वायरल हो गया, जिसके बादयूपी टीईटी की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. करीब 21 लाख अभ्यर्थी यूपी टीईटीकी परीक्षा में शामिल होने वाले थे.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, यूपी टीईटीका पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.’

यूपी टीईटीका पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2021

जिम्मेदार लोगों को सजा जरूरी- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी. आपकी सरकार शुचितापूर्वक और पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है.’ हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी।आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।
अभ्यर्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा- सीएम योगी
सीएम योगी ने अगले ट्वीट में लिखा कि यूपी टीईटी के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. 1 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से दोबारा परीक्षा आयोजित होगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु सरकारी बसों में मुफ्त में यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

यूपी टीईटी के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।
01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु @UPSRTCHQ की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2021

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button