लाइफस्टाइल

पेट (पेट )से जानें अपना स्‍वभाव

नई दिल्‍ली: जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र राशि और कुंडली के आधार पर व्‍यक्ति का भविष्‍य और स्‍वभाव बताता है. वैसे ही समुद्र शास्‍त्र शरीर के अंगों की बनावट और उन पर बने निशान के जरिए स्‍वभाव और भविष्‍य बताता है. इसके लिए समुद्र शास्‍त्र में महिला-पुरुषों के सिर से लेकर पैर तक हर अंग के लिए विशेष लक्षण बताए गए हैं. इसी के तहत पेट(पेट ) के आकार को देखकर भी व्‍यक्ति के का आचार-विचार और भविष्‍य जाना जा सकता है.

पेट का आकार बताता है कैसा है आपका स्‍वभाव और भविष्‍य! ये है जानने का तरीका
– ऐसे लोग (महिला और पुरुष दोनों के लिए) जिनके पेट पर एक वलि (रेखा) बनती हो, वे लोग बहुत ज्ञानी होते हैं. उन्‍हें घर से लेकर समाज तक में विशेष सम्‍मान मिलता है.
– यदि महिला का पेट उसकी कमर जितना मोटा हो तो ऐसी महिला किसी भी हालत में हार नहीं मानती है. वे हर हाल में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं.
– ऐसी महिलाएं जिनका पेट खासा ऊंचा दिखाई देता है, वह पुरुषों की ओर जल्दी आकर्षित हो जाती हैं. ऐसी महिलाएं हमेशा खुद को बहुत सुंदर दिखाने की कोशिश करती हैं. इनके एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर होने की संभावना रहती है.

– जिन महिलाओं का पेट चिकना, पतला और सुंदर हो वे बहुत लकी होती हैं और जिस क्षेत्र में जाएं उसमें ही ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं. – यदि पुरुष के पेट पर 2 रेखाएं हों तो ऐसे लोग महिलाओं को केवल उपभोग की वस्‍तु समझते हैं. वे महिलाओं को सम्‍मान नहीं देते हैं. – जिन महिलाओं का पेट बेडोल हो और सुंदर न दिखे उन्‍हें अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button