main slideप्रमुख ख़बरेंराज्य

पेट्रोल भराने वाले भूखे नहीं मर रहे, सोच समझकर बढ़ाया गया टैक्स- केंद्रीय मंत्री बोले

देशभर में बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमत को केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अल्फोंस कन्नाथनम ने सही ठहराया है। उन्होंने मीडिया के बातचीत में बोला कि हम यहां नीचले तबके की बात कर रहे हैं। हर गांव में बिजली की आपूर्ति, घर बनाना, शौचालय बनवाना यह हमारी प्रारंभिक जरूरते हैं। इन सभी समाज कल्याण वाले कार्यों में काफी पैसा लगने वाला है। इसके लिए हम टैक्स बढ़ा रहे हैं। जो लोग सक्षम हैं उन्हें टैक्स देना होगा।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पेट्रोल खरीद रहे हैं वह कौन हैं? पेट्रोल वहीं खरीद रहे हैं जिनके पास कार या बाइक है। निश्चित रूप से ये लोग भूखे नहीं मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाला पैसा लोक कल्याण में लगाया जाएगा। सरकार ने यह फैसला सोच समझ कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button