पेट्रोल पम्प पर बिना मास्क लगाये किसी व्यक्ति को पेट्रोल न दिया जाये: पुलकित खरे
हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा है कि शासन द्वारा समय- समय पर कोविड डेस्क की स्थापन पर निरन्तर बल दिया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में जहां 10 अथवा उससे अधिक संख्या में कर्मचारी कार्यरत है, वहां पर कोविड डेस्क होना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि अद्यतन सूचना के अनुसार जनपद में केवल 124 हेल्प डेस्क स्थापित है, जिस पर शासन द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी है। श्री खरे ने निदेश देते हुए कहा है कि जिन सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय व संस्थानों में अभी तक हेल्प डेस्क स्थापित नही की गयी है वह दो दिन में हेल्प डेस्क स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि हेल्प डेस्क पर एक थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर, सेनेटाजर, फेस मास्क तथा रजिस्टर उपलब्ध रहेगा, जिस पर कार्यालय आने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स आक्सीमीटर से रीडिंग ली जायेगी और उसका नाम, पता व मोबाइल नम्बर रजिस्टर पर नोट किया जायेगा तथा हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी को पल्स आक्सीमीटर से रीडिंग लेने व थर्मल स्क्रैनर प्रयोग करने हेतु विधिवत प्रशिक्षण दिया जायें, जिससे कि यदि इन उपकरणों द्वारा किसी व्यक्ति की प्रदर्शित की जाने वाली सूचना मानक के अनुसार न हो तो तत्काल जनपद में स्थापित एकीकृत कोविड कन्ट्रोल रूम नम्बर-05852-234385 पर उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में सूचना दर्ज कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने कोविड हेल्प डेस्क संख्या में वृद्वि के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार मो0नं0-9454417627 को नोडल नामित करते हुए निर्देश दिये है कि दो दिन में सभी जनपद, तहसील, ब्लाक स्तरीय सरकारी व गैर सरकारी कार्योलयों, औद्योगिक संस्थानों, पेट्रोल पंपों, प्रशिक्षण संस्थानों, चिकित्सालयों, नर्सिग होम, बैंक व शॉॅपिंग माल आदि के सामने हेल्प डेस्क स्थापित हो जायें और जहां आवश्यकता हो वहां के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी कराया जाये। उन्होने कहा है कि तीन दिन बाद किसी कार्यालय व संस्थान द्वारा शासन के निर्देशानुसार कोविड हेल्प डेस्क स्थापित नहीं किया जायेगा तो उसके विरूद्व महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। श्री खरे ने एडीएम से कहा है कि यह सुनिश्चित कराये कि किसी भी पेट्रोल पम्प पर बिना मास्क लगाये किसी व्यक्ति को पेट्रोल न दिया जाये और पम्प स्थल पर जागरूकता हेतु होर्डिंग एवं लाउडस्पीकर सिस्टम से तत्काल प्रचार-प्रसार करायें तथा आगामी तीन दिन समीक्षा करके अधोहस्ताक्षरी को सूचना देगें कि कितने कार्यालयों एवं संस्थानों में कोविडि हेल्प डेस्क स्थापित हो गये हैैं।