पेंटागन मॉल में बिना मास्क घूम रहे लोग उड़ा रहे, गाइड लाइन की धज्जियां
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!
पेंटागन मॉल में बिना मास्क घूम रहे लोग उड़ा रहे सरकार की गाइड लाइन की धज्जियां।
मनीष कुमार पाल/मनोज कश्यप
हरिद्वार/सिडकुल समाचारजैसे जैसे सरकार कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एक के बाद एक अलग अलग मुहिम चला रही है। वैसे वैसे लोग सरकार के नियमो ओर योजना की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। सार्वजनिक स्थानों पर तो मानो सरकार व प्रशासन के नियमो की कोई एहमियत ही नही, हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर ही कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा नजर आ रहा है।खतरे को भांपते हुए सरकार द्वारा ऐसे स्थानों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। जहां अधिक भीड़भाड़ होने की संभावना रहती थी जिसमे मुख्य रूप से सप्ताहित बाजार व मॉल जैसे स्थान भी थे। लेकिन सरकार व प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार धीरे धीरे इस स्थानों पर भी लॉकडाउन खोला जा रहा है। आपको बता दें, कि शोसल डिस्टेंस ओर मास्क का होना हर व्यक्ति पर अनिवार्य है। इतना ही नही जो लोग बिना मास्क घूम रहे है उनके तो अब पुलिस द्वारा चालान भी काटे जा रहे है।
हरिद्वार सिडकुल पेंटागन में बढ़ सकता है खतरा
आपको बता दें कि हरिद्वार प्रशासनिक भवन के बिल्कुल निकट पेंटागन मॉल जहां अब लोगो की भीड़ नजर आने लगी है। हालांकि मुख्य प्रवेश द्वार पर अच्छी तरह सेनेटाइजिंग व्यवस्था भी है,और बिन मास्क लोगो के प्रवेश पर रोक भी है। लेकिन यह जांच मात्र प्रवेश द्वार तक ही सीमित है। अंदर का नजारा ही कुछ और है। अगर मॉल के अंदर की बात करें, तो सैकड़ो लोगो को सरकार की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है जो न तो सोसल डिस्टेंस का पालन कर रहे है और न ही मास्क का। जिस कारण कोरोना संक्रमण का खतरा अंदर 95% बना हुआ है।
खरीदारी कम और सेल्फी लेने ज्यादा पहुंचते है लोग।
बेवजह जो लोग घरो से बाहर निकल कर कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे है उनमें अधिकतर युवा वर्ग है। पेंटागन मॉल में देखा जा सकता है कि ऐसे अधिकतर लोग है जो किसी काम से या खरीदारी करने के लिए नही बल्कि पिकनिक मनाने मॉल पहुंच रहे है। जो न तो सोसल डिस्टेंस का पालन कर रहे है न ही मास्क का बल्कि घण्टो अंदर बिताने ओर सेल्फ़ीबाजी करने के बाद बाहर निकलते है। जो साफ साफ प्रशासन के लिए एक चुनौती भी है। पेंटागन मॉल मैनेजमेंट की बहुत बड़ी लापरवाही भी। चूंकि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ जा रहा है। और प्रसाशन इस पर नियंत्रण पाने के हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
प्रशासन की पाबंदी के बाद भी चलाये गए थे एसी।
आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा मॉल को ठंडा करने वाले एसी चलाने के लिए भी अभी पूर्ण प्रतिबंध है बावजूद इसके पेंटागन मॉल मैनेजमेंट द्वारा चोरी छिपे एसी चलाये गए। जो सीधे सीधे आने जाने वाले लोगो की जान से खिलवाड़ भी है। और दूसरी ओर निकट बैठे हरिद्वार प्रशासन की अनदेखी भी, जो दिन रात व्यवस्थाओ को दुरुस्त कर संक्रमण को फैलने से रोकने में लगी है।
पेंटागन मॉल मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते लोग घूम रहे बिन मास्क
जैसे ही लोकडाउन खुलकर लोगो की आवाजाही शुरू हुई। उन दिनों मेनेजमेंट द्वारा चौकसी बरती गई। लेकिन कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते अब मात्र एक ओपचारिकता ही नजर आ रही है। चूंकि मॉल के अंदर लोगो को बिना मास्क घूमते देखा जा सकता है। जो मॉल मैनेजमेंट की सुरक्षा की पोल भी खोल रहा है।