उत्तर प्रदेशबडी खबरेंराज्यलखनऊ

पूर्व सांसद Akshay Pratap Singh को प्रतापगढ़ की अदालत ने भेजा जेल….?

प्रतापगढ़। पूर्व सांसद Akshay Pratap Singh को प्रतापगढ़ की अदालत ने भेजा जेल….? जनसत्ता दल लोकतांत्रिक नेता और निवर्तमान एमएलसी (पूर्व सांसद) अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल को प्रतापगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

One of the VIPs at the swearing-in ceremony of 106-year-old Narayan Bhulai Bhai Yogi !!

इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर अक्षय प्रताप को प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंचा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक कोर्ट के बाहर जमा रहे। मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद निवासी अक्षय प्रताप सिंह ने वर्ष 1997 में रोडवेज बस स्टेशन प्रतापगढ़ के पते पर शस्त्र लाइलेंस लिया था।

फर्जी पते पर लिया था शस्त्र लाइसेंस

पूर्व सांसद Akshay Pratap Singh को प्रतापगढ़ की अदालत ने भेजा जेल….? उसी साल प्रतापगढ़ के तत्कालीन नगर कोतवाल डीपी शुक्ला ने जांच करके पर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में Akshay Pratap Singh उर्फ गोपाल के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के बाद अक्षय प्रताप के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इस मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट व सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायाधीश बलरामदास जायसवाल के यहां हुई। न्यायाधीश बलरामदास जायसवाल की अदालत में 15 मार्च को दोष साबित हुआ था।

मायावती ने कहा: Mulayam and Akhilesh …. भाजपा से मिले होने का आरोप?

इसी मामले में सुनवाई के लिए मंगलवार यानि 22 मार्च साढ़े 10 बजे का समय निर्धारित किया गया था। निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह मंगलवार को 11 बजे कोर्ट में पेश हुए। उनकी तरफ अधिवक्ता शचींद्र प्रताप सिंह ने पक्ष रखा। सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने अक्षय प्रताप सिंह को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने का निर्देश दे दिया। उन्होंने सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। वह अपना फैसला बुधवार को सुनाएंगे। पूर्व सांसद Akshay Pratap Singh को प्रतापगढ़ की अदालत ने भेजा जेल….?

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button