पूर्व प्राथमिक या कक्षा एक के दुर्बल वर्ग के बच्चों के आवेदन शुरू !!
लखनऊ. पूर्व प्राथमिक या कक्षा एक के दाखिले के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के आवेदन आज बुधवार से शुरू होंगे. इन दाखिलों के आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, इसके लिए आरटीई की वेबसाइट www.rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी.
साइबर ठगों ने खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर !!
आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों को लेकर बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आफलाइन लाटरी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, हालांकि जिन छात्रों के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं उनके लिए ऑफलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया जाएगा. ऑफलाइन आवेदन को अभिभावकों से खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वेबसाइट पर ऑनलाइन फीड कराया जाएगा.
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होने वाले दाखिलों के लिए तीन चरण में प्रक्रिया पूरी होगी. जिसमें पहले चरण में 2 से 25 मार्च तक आवेदन होंगे. इसके बाद 26 से 28 मार्च को बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें लॉक करेंगे. वहीं फिर 30 मार्च को लाटरी निकालने की तारीख तय की गई है. इसके साथ ही फिर 5 अप्रैल को स्कूलों में प्रवेश होगा.
इसके साथ ही दूसरे चरण में 2 से 23 अप्रैल तक आवेदन होंगे और फिर बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें 25 से 26 अप्रैल को लॉक करेंगे. इसके साथ ही बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूलों को अपने लॉगइन से पंजीकरण स्वयं करना होगा, जिन्होंने नहीं कराया है उन्हें नोटिस भेजा है.