पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी मामले में विदेश मंत्रालय ने जाने क्या कहा
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने विभिन्न मुद्दों पर जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद (आईएएमसी) कार्यक्रम पर भी बात की जिसमें पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी शामिल हुए थे। मंत्रालय ने कहा कि यह दावा बिल्कुल गलत और ढोंग करने वाला है कि अन्य लोगों को हमारे देश के संविधान की सुरक्षा करने की आवश्यकता है।
हमें दूसरों से प्रमाणीकरण की जरूरत नहीं, चीन और कनाडा मसले पर कही यह बात
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजकों का ट्रैक रिकार्ड पूरी तरह से पक्षपाती और प्रतिभागियों के राजनीतिक हितों के समर्थन करने वाला रहा है। एस-400 मिसाइल के लिए रूस के साथ भारत के सौदे पर अमेरिका की नाराजगी को लेकर बागची ने कहा कि भारत और अमेरिका की एक विस्तृत वैश्विक रणनीतिक भागीदारी है। भारत और रूस की विशेष रणनीतिक भागीदारी है। हम एक स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करते हैं और यह हमारे रक्षा अधिग्रहण पर भी लागू होता है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि कनाडा के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी-कनाडा सीमा पर जान गंवाने वाले सभी चार भारतीय नागरिक एक ही परिवार के थे।
मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बागची ने आगे कहा कि हमारे मिशन इस मामले की जांच के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत और चीन के बीच कमांडर-स्तरीय बैठक का 14वां दौर इसी साल 12 जनवरी को हुआ था। अगले दौर की बातचीत जल्द से जल्द होगी। आखिरी बातचीत में दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी कि एलएसी पर शांति के लिए शेष मुद्दों का समाधान करना होगा। इससे शांति बहाली में मदद मिलेगी।
चुनावी मैदानः भाजपा ने कई पुराने चेहरों को भी दिया टिकट, हो सकते थे बागी
द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्ष संपर्क में रहने, सैन्य और राजनयिक चौनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने पर सहमत हुए थे। अरिंदम बागची ने कहा कि हम यूक्रेन में स्थितियों के साथ रूस और अमेरिका के बीच हो रहे उच्च स्तरीय विचार-विमर्श पर भी करीबी निगाह बनाए हुए हैं। हम क्षेत्र में लंबे समय की स्थिरता और शांति के लिए एक शांतिपूर्ण प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। बागची ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जहाज पर मौजूद सात भारतीय नाविक सुरक्षित और स्वस्थ हैं। उन्हें बंदी बनाने वाले उन्हें उनके परिवार के साथ संपर्क करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।