main slide

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ( NFR ) की माल ढुलाई वर्ष 2021-22 में 18 प्रतिशत बढ़ी !

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

गुवाहाटी –  पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे NFR)) ने पिछले वित्त वर्ष में माल ढुलाई में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। NFR ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने मालगाड़ियों के 13,757 रैक की ढुलाई की जबकि एक साल पहले उसने 11,659 रेल रैक की ढुलाई की थी। इस तरह उसकी मालढुलाई में 18 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। NFR ने मार्च महीने में NFR चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, पत्थर के चिप्स, कोयला, मक्का, ऑटो, कंटेनर और अन्य वस्तुओं जैसे सामानों की ढुलाई की और उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र वाले विभिन्न मालगोदामों में उतार दिया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक संपर्क में सुधार और माल ढुलाई बढ़ाने के लिए एनएफआर केविभिन्न स्टेशनों में आगे या बाहर यातायात की सूची में और अधिक आइटम जोड़े गए।

Kanhaiya Kumar को मिलेगी बिहार कांग्रेस की कप्तानी ?

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button