main slideउत्तर प्रदेशकानपुरप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने कानपुर इज्जतनगर और कासगंज के बीच चार मार्च से दो जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया

 

कानपुर। कानपुर इज्जतनगर और कासगंज के बीच चार मार्च से दो जोड़ी ट्रेनें चलने जा रही हैं।एक जोड़ी कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद और दूसरी कासगंज-फर्रुखाबाद के बीच में चलेगी। ट्रेनें एक्सप्रेस होंगी, मगर सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।

इधर चार मार्च को ही सुबह 4.50 बजे कासगंज के लिए ट्रेन फर्रुखाबाद स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा एक एक्सप्रेस ट्रेन चार मार्च को सुबह 5.25 बजे कानपुर के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकती हुई कानपुर अनवरगंज तक जाएगी। उसी दिन शाम सवा सात बजे कानपुर अनवरगंज से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11.20 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचेगी।
रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के पास देर शाम रोड पर चालक कार खड़ी करके चला गया। इससे चौक, नीबाचुअत, मठिया देवी तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। पुलिस ने पहुंचकर कार हटवाई। देर रात तक यातायात सामान्य हो सका।

डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि चार मार्च को कासगंज से शाम 5.35 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बढारी कला, सहावर, गढ़का, गंजडुंडवारा, पटियाली, नरथर, दरियावगंज, बल्लूपुर, रुदायन, कंपिल रोड, कायमगंज, भटासा, शमसाबाद, शुकरुल्लाहपुर, हरसिंहपुर गोवा स्टेशन पर रुककर रात साढ़े आठ बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button