पूजा बेदी ने बेटी अलाया फर्नीचरवाला के रिलेसनशिप पर कहा की आजकल वर्जिन होना जरुरी नहीं

नई दिल्ली: पूजा बेदी की बेटी एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. माना जा रहा है कि अलाया शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. अलाया फर्नीचरवाला और ऐश्वर्य ठाकरे को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है.
दोनों के अफेयर की खबरें तब सामने आई थीं, जब अलाया के साथ मिलकर ऐश्वर्य ने उनका 22nd बर्थडे दुबई में मनाया. हाल ही में ऐश्वर्य अपनी मां के साथ जहां लंच के लिए गए थे वह अलाया भी पहुंची थीं. अब पूजा बेदी ने बेटी अलाया के रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है उनके समय में चीजें अलग थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है.’
पूजा बेदी ने कहा, ‘अलाया की पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाएंगी. मेरे समय में चीजें अलग थीं. उस वक्त बॉयफ्रेंड-फ्री होना, वर्जिन होना और गैर-शादीशुदा होना जरूरी था, लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज हर एक इंसान को अपनी पर्सनल लाइफ का हक है. आज इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आ गया है और ऐसा हुआ है क्योंकि दर्शकों की मानसिकता बदली है. मैं तो इसके लिए सोशल मीडिया को ही शुक्रिया कहूंगी.’
हालांकि अलाया साफ कर चुकी हैं कि वह रिलेशनशिप में नहीं हैं. ऐश्वर्य सिर्फ उनके दोस्त हैं और दोनों डांस क्लास साथ लेते हैं. अलाया ने इस बारे में कहा, ‘हमारी मॉम्स एक-दूसरे को जानती हैं, मेरे दादू उसकी मां को जानते हैं तो हम लंबे समय से एक-दूसरे के करीब रहे हैं. बस अब ये है कि मीडिया में हमारी साथ में तस्वीरें आती हैं और अनुमान लगाए जाते हैं कि कुछ तो है.’